पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद स्थित गुजरात विद्यापीठ जाने का अवसर मिला और वहीं पर स्थित मोरारजी देसाई संग्रहालय को भी देखने को मिला। संग्रहालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजी देसाई के जीवन से जुडी अनेक स्मृतियों से रूबरू होने का यह अविस्मरणीय अवसर था। संग्रहालय से अनेक तस्वीरें भी ली जिसमें पहली तस्वीर में श्री देसाई को भारत रत्न से नवाजा गया ।
यह तीसरी तस्वीर है जो कि टेलिफोन डायरी है। उस जमाने में भी आधुनिक डायरी थी जो अल्फाबेट के आधार पर ही खुलती थी। वे इसमें स्वजनों और महत्वपूर्ण नंबरों को अपने पास ही रखते थे।
जब सन् १९३४ और सन् १९३७ में प्रान्तीय परिषदों के चुनाव हुए तो वे चुने गये तथा उन्होने बांबे प्रेसिडेंसी में वित्त मंत्री (Revenue Minister) एवं गृह मंत्री का दायित्व निभाया।
दायीं तरफ जो तस्वीरें दिखाई दे रहीं हैं उनमें एक 11 जनवरी 1930 को गुजरात विद्यापीठ में आयोजित दीक्षांत समारोह की है जिसमें आचार्य नरेन्द्र देव और महात्मा गांधी मंच पर आसीन हैं,
इसी प्रकार 29 अक्टूबर 1950 को आयोजित दीक्षंत समारोह में सरदार वल्लभ भाई पटेल अध्यक्षता कर रहे हैं और 1954 में आयोजित दीक्षांत समारोह की है जिसकी अध्यक्षता डॉ राजेन्द्र प्रसाद कर रहे हैं । बडे ही दुर्लभ फोटो हैं जिन्हें सहेज कर संग्रह करने को मन करता है। श्री देसाई के जीवन से जुडी कुछ अन्य तस्वीरें मैंने अपने ऑरकुट अकाउंट पर डाल रखी है। अनुसंधित्सुओं और जिज्ञासुओं का स्वागत है।