
Wednesday, January 7, 2009
मोढेरा का सूर्य मंदिर

Tuesday, January 6, 2009
पुरा महत्व की नगरी – पाटन (उत्तर गुजरात)
पिछले दिनों में उत्तर गुजरात के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने का अवसर मिला। अनेक ऐसे पुरा महत्व के स्थ्ाल देखने को मिले जो संरक्षण के अभाव में जर्जर हो रहे हैं। पुरा संपदाओं के सरंक्षण की ओर अभी और भी चिन्ता करने की आवश्यकता है। अभी इन दिनों में पाटन में हूं जो पहले कभी गुजरात की राजधानी हुआ करती थी। जिस प्रकार मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया गया उसी तरह यहां भी यहां की रानी ने अपने पति की याद में बावडी बनवाई। सात मंजिला यह बावडी एक बार फिर खुदाई के दौरान बाहर निकाली गई है। विशिष्ट कलाकृतियों को बखूबी से उकेरा गया है। यदि थोडा और प्रयास किया जाए तो संभवत इसे भी वर्ल्ड हेरिटैज साइट में स्थान मिल सकता है। कुछ तस्वीरें मैंने अपने ऑरकुट अकाउंट पर डाली है। विशेष जानकारी चाहने पर मैं व्यक्तिगत तौर पर मदद कर सकता हूं।
Subscribe to:
Posts (Atom)